Digital Content Guidelines: OTT और Digital Platforms के लिए सरकार की गाइडलाइन्स | वनइंडिया हिंदी

2021-02-25 163

Issuing guidelines for digital media, Prakash Javadekar said that electronic media has to follow the rules, but OTT and digital platforms do not have rules. We had talked about OTT platform self regulation, but that could not be done. Prakash Javadekar said that OTT platforms and digital media will have to give information about their work, how they prepare their content.

डिजिटल मीडिया के लिए गाइडलाइन्स जारी करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को नियमों का पालन करना होता है, लेकिन OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नियम नहीं हैं. हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म को सेल्फ रेगुलेशन की बात कही थी, लेकिन वो नहीं हो पाया था. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडिया को अपने काम की जानकारी देनी होगी, वो कैसे अपना कंटेंट तैयार करते हैं.

#DigitalContentGuidelines #OTTPlatforms #oneindiahindi